FAQ'S (FREQUENTLY ASKED QUESTIONS)

1. ग्रीन कार्ड क्या है?
ग्रीन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जिसमें वाहन से सम्बन्धित अभिलेख यथा-फिटनेस प्रमाण-पत्र, मार्ग परमिट कर जमा प्रमाण-पत्र, बीमा प्रमाण-पत्र, प्रदूषण प्रमाण-पत्र का विवरण अंकित होगा।
2. किस श्रेणी के वाहनों को ग्रीन कार्ड प्रदान किया जायेगा?
चारधाम यात्रा पर जाने वाले समस्त व्यवसायिक श्रेणी की यात्री वाहनों (व्यवसायिक यात्री वाहन-बस/मैक्सी/टैक्सी कैब) के लिये अनिवार्य है।
3. ट्रिप कार्ड क्या है?
ट्रिप कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जिसमें चालक लाईसेंस से सम्बन्धित अभिलेखों का विवरण एवं वाहन में यात्रा कर रहे यात्रियों का विवरण अंकित होगा।
4. ग्रीन कार्ड/ट्रिप कार्ड हेतु आवेदन कहां किया जा सकता है?
ग्रीन कार्ड/ट्रिप कार्ड हेतु आवेदन केवल ऑनलाईन माध्यम से विभागीय वैबसाईट greencard.uk.gov.in पर ही किया जा सकता है।
5. ग्रीन कार्ड कहां से प्राप्त किया जा सकता है?
सार्वजनिक सेवायानों को आॅनलाईन आवेदन के पश्चात् निरीक्षण हेतु सम्बन्धित परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है। परिवहन कार्यालय से अनुरोदन के पश्यात ग्रीन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता हैं
6. ट्रिप कार्ड कहां से प्राप्त किया जा सकता है?
सभी प्रकार के वाहनों के लिए ट्रिप कार्ड केवल ऑनलाईन माध्यम से ही जारी किये जाने की व्यवस्था की गयी है।
7. क्या ग्रीन कार्ड के लिए परिवहन कार्यालय जाना आवश्यक है?
सार्वजनिक सेवायानों को आॅनलाईन आवेदन के पश्चात् निरीक्षण हेतु सम्बन्धित परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है। परिवहन कार्यालय से अनुरोदन के पश्यात ग्रीन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता हैं
8. ग्रीन कार्ड की वैधता अवधि क्या है?
ग्रीन कार्ड की वैधता प्रत्येक वर्ष 30 नवम्बर तक अथवा ग्रीन कार्ड में उल्लिखित किसी भी अभिलेख की वैधता अधिकतम 30 नवम्बर तथा न्यूनतम वैधता किसी भी दस्तावेज की न्यूनतम वैधता के समाप्त होने के अनुरूप होगी, किसी भी प्रपत्र की वैधता समाप्त होने पर ग्रीन कार्ड की वैधता स्वतः समाप्त हो जायेगी।
9. ट्रिप कार्ड की वैधता अवधि क्या है?
ट्रिप कार्ड की वैधता एक वापसी फेरे के लिए होगी।
10. हिल पृष्ठांकन क्या है?
उत्तराखण्ड मोटरयान नियमावली, 2011 के नियम-195 के अन्तर्गत ’’कोई व्यक्ति किसी सार्वजनिक सेवा यान को या किसी माल वाहन को किसी पर्वतीय सड़क पर नहीं चलाएगा जब तक कि ऐसे सार्वजनिक सेवा यान या माल वाहन को चलाने की उसकी अनुज्ञप्ति को किसी रजिस्ट्रीकर्ता प्राधिकारी द्वारा ऐसी पर्वतीय सड़कों पर, जो ऐसे रजिस्ट्रीकर्ता प्राधिकारी की अधिकारिता के भीतर स्थित हो, या ऐसे सार्वजनिक सेवायानों के मामले में जो पर्यटकों द्वारा किराये पर ली जाती है, ऐसे राज्य के जिससे इस बिन्दु पर पारस्परिक व्यवस्था की सहमति हो गई हो, रजिस्ट्रीकर्ता प्राधिकारी द्वारा चलाने की अनुज्ञा के साथ पृष्ठांकित न की गई हो।’’ इस प्रकार पर्वतीय मार्गों पर किसी व्यवसायिक वाहन चलाने के लिए लाईसेंस पर हिल पृष्ठांकन अनिवार्य है।
11. यदि मुझे चारधाम यात्रा पर नहीं जाना है, परन्तु उत्तराखण्ड में पर्वतीय क्षेत्र में जाना है, तो क्या तब भी मुझे ग्रीन कार्ड/ट्रिप कार्ड लेना होगा?
ग्रीन कार्ड/ट्रिप कार्ड की व्यवस्था केवल धार्मिक यात्रा पर पर्वतीय मार्गों पर जाने वाली सवारियों के परिवहन में लगे सार्वजनिक सेवायानों के लिए की गयी है अन्य किसी उद्देश्य से पर्वतीय क्षेत्र में जानेे के लिए ग्रीन कार्ड की आवश्यकता नहीं है।
12. ग्रीन कार्ड लेने के लिए वाहन का तकनीकी निरीक्षण भी कराना आवश्यक है या नहीं?
जी हाँ सभी सार्वजनिक सेवायान को वाहन का निरीक्षण करना आवशयक है ।
13. कितने आकार तक की बस को ग्रीन कार्ड जारी किया जा सकता है?
उत्तराखण्ड राज्य में 166 इंच (4500 मिलीमीटर) व्हीलबेस से बड़ी बसों को ग्रीन कार्ड जारी किया जाना अनुमन्य नहीं है। पर्वतीय मार्गों पर 4500 मिलीमीटर से अधिक व्हीलबेस, व्हीलबेस के 60 प्रतिशत से अधिक ओवरहैंग की तथा 2570 मिलीमीटर से अधिक समग्र चैड़ाई की वाहन में यात्रा अनुमन्य नहीं है।
14. मैं एक प्राईवेट कार चालक वैध लाईसेंस धारक हूँ, क्या मेरे द्वारा चारधाम यात्रा हेतु टैक्सी का संचालन किया जा सकता है?
जी हां।
15. क्या प्राईवेट लाईसेंस धारक चालक को भी टैक्सी चलाने के लिए हिल पृष्ठांकन आवश्यक है?
हिल पृष्ठांकन की व्यवस्था व्यवसायिक वाहन के संचालन के लिए की गयी है अतः प्राईवेट लाईसेंस धारक चालक को भी व्यवसायिक वाहन चलाने की स्थिति में हिल पृष्ठांकन कराना आवश्यक है।
16. क्या भार वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड लेना आवश्यक है?
जी नहीं। ग्रीन कार्ड की व्यवस्था केवल सार्वजनिक सेवायानों के लिए की गयी है।
17. यदि मैं अपने प्राईवेट कार को चारधाम चलाना चाहता हूँ, क्या मुझे भी ग्रीन कार्ड/ट्रिप कार्ड बनाना होगा?
जी नहीं। ग्रीन कार्ड/ ट्रिप कार्ड की व्यवस्था केवल सार्वजनिक सेवायानों के लिए की गयी है।
18. ग्रीन कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या प्रपत्र वैध होने चाहिए?
ग्रीन कार्ड बनाने के लिए निम्नलिखित प्रपत्रों का वैध होना आवश्यक हैः-
  1. पंजीयन प्रमाण-पत्र।
  2. उत्तराखण्ड राज्य का कर जमा प्रमाण-पत्र।
  3. फिटनेस प्रमाण-पत्र।
  4. उत्तराखण्ड राज्य का परिमट।
  5. वाहन का बीमा प्रमाण-पत्र।
  6. प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र।
19. ग्रीन कार्ड जारी करने के लिए निर्धारित शुल्क कितना है?
ग्रीन कार्ड के लिए निम्नलिखित शुल्क देय होगाः-
  1. हल्का मोटरयान के लिए-रूपये 400.00
  2. मध्यम मोटरयान के लिए-रूपये 600.00
  3. भारी मोटरयान के लिए-रूपये 600.00
  • उपरोक्त फीस का भुगतान वाहन स्वामी द्वारा ग्रीन कार्ड आवेदन के समय केवल ऑनलाईन माध्यम से किया जायेगा।
  • 20. ट्रिप कार्ड जारी करने के लिए निर्धारित शुल्क कितना है?
    ट्रिप कार्ड के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा।
    21. ट्रिप कार्ड के लिए किन-किन दस्तावेजों का होना आवश्यक है?
    ट्रिप कार्ड के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक हैः-
    1. वैध चालक लाईसेंस।
    2. चालक लाईसेंस पर हिल पृष्ठांकन।
    3. उत्तराखण्ड राज्य का परमिट।
    4. उत्तराखण्ड राज्य का कर भुगतान प्रमाण-पत्र।
    5. वाहन में यात्रा करने वाले यात्रियों की निर्धारित प्रारूप में सूची।
    22. क्या ग्रीन कार्ड पर वाहन का रजिस्ट्रेशन नम्बर बदला जा सकता है?
    जी नहीं।
    23. यदि मैं एक से अधिक बार चारधाम यात्रा पर जाता हूँ, तो क्या मुझे प्रत्येक बार नया ग्रीन कार्ड बनाना होगा?
    ग्रीन कार्ड वैधता की अवधि में एक ग्रीन कार्ड पर सम्पूर्ण यात्रा अवधि में कितनी बार भी यात्रा की जा सकती है। ग्रीनकार्ड की वैधता समाप्त होने पर उसे अपडेट कराना अनिवार्य है।
    24. यदि में एक से अधिक बार चारधाम यात्रा पर जाता हूँ, तो क्या मुझे प्रत्येक बार नया ट्रिप कार्ड बनाना होगा?
    ट्रिप कार्ड प्रत्येक बार यात्रा करने के लिए बनाना होगा।
    25. यदि मैं ग्रीन कार्ड बनाता हूँ और मुझे यात्रा नहीं जाना है, तो क्या मेरे द्वारा जमा शुल्क मुझे वापस किया जायेगा?
    ग्रीन कार्ड हेतु देय शुल्क नान-रिफन्डेबल है।
    26. उत्तराखण्ड राज्य का मोटरयान कर कहां जमा किया जा सकता है?
    उत्तराखण्ड राज्य का मोटरयान कर ऑनलाईन मोड पर parivahan.gov.in.web द्वारा चैकपोस्ट लिंक के माध्यम से तथा आॅफलाईन मोड पर उत्तराखण्ड राज्य की बाॅर्डर पर स्थापित परिवहन कर संग्रह केन्द्रों पर वाहन एवं वाहन के मूल अभिलेख प्रस्तुत कर जमा किया जा सकता है।
    27. क्या मुझे प्रत्येक धाम के लिए अलग-अलग ग्रीन कार्ड बनाने होंगे या एक ही ग्रीन कार्ड से पूर्ण यात्रा की जा सकेगी।
    सभी धामों के लिए एक ही ग्रीन कार्ड पर्याप्त है।
    28. क्या ग्रीन कार्ड उत्तराखण्ड राज्य एवं अन्य राज्यों में भी वैध होगा?
    ग्रीन कार्ड व्यवस्था केवल उत्तराखण्ड राज्य के धार्मिक यात्रा के लिए लागू भी गयी है। अतः यह केवल उत्तराखण्ड राज्य के लिए वैध है।
    29. क्या ट्रिप कार्ड के लिए ग्रीन कार्ड का होना आवश्यक है?
    जी हाँ।
    30. ग्रीन कार्ड/ट्रिप कार्ड हेतु क्या परिवहन कार्यालय में मैनुअल आधार पर भी आवेदन किया जा सकता है?
    जी नहीं, केवल ऑनलाईन माध्यम से ही आवेदन पत्र स्वीकार किया जायेगा।
    31. मेरा वाहन उत्तराखण्ड राज्य में पंजीकृत नहीं है, क्या मुझे भी ग्रीन कार्ड/ट्रिप कार्ड लेना आवश्यक है?
    जी हाँ। उक्त व्यवस्था उत्तराखण्ड राज्य में पंजीकृत एवं अन्य राज्य से आने वाले सभी वाहनों के लिए आवश्यक है।
    32. उत्तराखण्ड की बार्डर चैकपोस्ट कौन-कौन सी हैं, जहां मार्ग कर जमा/यात्री सूची का सत्यापन किया जा सकता है?
    1. परिवहन कर संग्रह केन्द्र, नारसन/भगवानपुर/चिड़ियापुर (जनपद हरिद्वार)
    2. परिवहन कर संग्रह केन्द्र, आशारोड़ी/कुल्हाल (जनपद देहरादून)
    3. परिवहन कर संग्रह केन्द्र, कौड़िया (कोटद्वार)
    4. परिवहन कर संग्रह केन्द्र, रूद्रपुर (ऊधमसिंहनगर)
    33. यात्रा मार्ग पर ग्रीनकार्ड कहां पर चैक करायें?
    1. यात्रा चैकपोस्ट, भद्रकाली- ऋषिकेश-टिहरी मोटर मार्ग पर।
    2. यात्रा चैकपोस्ट, ब्रहमपुरी- ऋषिकेश-बद्रीनाथ मोटर मार्ग पर।
    3. यात्रा चैकपोस्ट, कुठालगेट- देहरादून-मसूरी-यमुनोत्री मोटर मार्ग पर।
    4. यात्रा चैकपोस्ट, डामटा- विकासनगर-यमुनोत्री मोटर मार्ग पर।
    34. यात्रा हेतु निर्धारित अवधि क्या है?
    1. चार धाम यात्रा पूर्ण करने की निर्धारित अवधि- न्यूनतम 10 दिवस।
    2. तीन धाम यात्रा पूर्ण करने की निर्धारित अवधि- न्यूनतम 07 दिवस।
    3. दो धाम यात्रा पूर्ण करने की निर्धारित अवधि- न्यूनतम 05 दिवस।
    4. एक धाम यात्रा पूर्ण करने की निर्धारित अवधि- न्यूनतम 03 दिवस।
    35. ग्रीन कार्ड प्राप्त करने के लिए क्या आवश्यक है?
    1. वाहन की भौतिक एवं यांत्रिक दशा का ठीक होना।
    2. वाहन के टायरों (कटा-फटा व घिसा हुआ न होना) का ठीक दशा में होना।
    3. वाहन के समस्त प्रपत्र वैध होना।
    4. वाहन में फस्र्ट एड बाक्स, लकड़ी या लोहे का गुटखा, कूडेदान तथा वामेटिंग बैग का होना।
    36. क्या ग्रीन कार्ड से ही यात्रा सम्पन्न की जा सकती है?
    जी नहीं। ग्रीन कार्ड के साथ ट्रिप कार्ड का होना भी अनिवार्य है।
    1. What is a Green Card?
    A green card is a document in which details of the documents of vehicle, such as fitness certificate, Road permit, tax deposit certificate, insurance certificate, pollution certificate details will be compiled.
    2. Which category of vehicles will be provided with a green card?
    Green Card is mandatory for all public service vehicles (Bus, Taxi cab and Maxi cab) going on Chardham Yatra.
    3. What is a trip card?
    Trip card is a document which contains the details of the records related to the driver's license and the details of the passengers traveling in the vehicle.
    4. Where can I apply for a Green Card / Trip Card?
    The application for green card / trip card can be made online through departmental website at greencard.uk.gov.in
    5. Where can I get a green card?
    Green card can be obtained from any regional transport office / sub regional transport office of Uttarakhand state on an online application basis.
    6. Where can I get a trip card?
    Trip cards for all type of vehicles are issued through online mode only.
    7. Is it necessary to go to the transport office for a green card?
    Green card can be obtained after physical inspection from any transport office in Uttarakhand.
    8. What is the validity period of a green card?
    The validity of the green card will be valid till 30 November of each year or till the validity of any documents mentioned in the green card, whichever is less.
    9. What is the validity period of a Trip Card?
    The validity of the trip card will be for one return trip only.
    10. What is Hill Endorsement?
    As per rule 195 of Uttarakhand Motor Vehicles Rules, 2011, "no person shall drive a public service vehicle or a goods vehicle on a Hill road ,unless his license to drive such public service vehicle or goods vehicle has been endorsed by a registering authority with a permission to drive on hill roads situated within the jurisdiction of such registering authority or in the case of a public service vehicle hired by tourists, by the registering authority of the state with which a reciprocal arrangements on the point have been agreed upon.Thus, hill endorsement on a license is mandatory for driving a commercial vehicle on hill routes.
    11. If I do not want to go to Chardham Yatra, but i want to go to the other region of Uttarakhand. Do I still have to take a green card / trip card?
    Green Card / Trip Card have been made mandetory only for public service vehicles engaged in the transportation of passengers traveling on the hill routes on religious journeys. Green cards are not required to travel to the hill area for any other purpose.
    12. Is it necessary to have a technical inspection of the vehicle to get a green card or not?
    Yes vehicle owner have to produce the vehicle for inspection.
    13. What is the size of the bus up to which a green card can be issued?
    In the state of Uttarakhand, it is not permitted to issue green cards to buses having larger than 4500 mm wheelbase and overhang more than 60 percent of wheelbase, the overall width should not exceed 2570mm.
    14. I am a private car driver holding a valid license, can I drive a taxi for Chardham Yatra?
    Yes
    15. Does the private license holder also need to get his license hill endorsed for driving a taxi in hill routes?
    Hill endorsement of license is mandatory for driving a commercial vehicle on hill routes, so a driver holding a private license is also required to get a hill endorsement in the event of driving a commercial vehicle.
    16. Is it necessary to take a green card for Goods vehicles?
    No, The green card has been made mandetory for public service vehicles only.
    17. If I want to drive my private car to Chardham, do I also have to get a green card / trip card?
    No, Provision of Green Card / Trip Card are only for public service vehicles.
    18. What are the valid documents required for getting a green card?
    The following valid documents are required for getting a green card:
    1. Registration certificate.
    2. Uttarakhand State Road Tax Deposit Certificate.
    3. Fitness Certificate.
    4. Permit of Uttarakhand state.
    5. Insurance certificate of the vehicle.
    6. Pollution control certificate.
    19. What is the prescribed fee for issuing a green card?
    The following fees will be payable for the green card:
    1. For light motor vehicles-Rs 400.00
    2. For medium motor vehicle-Rs 600.00
    3. For heavy motor vehicle-Rs 600.00
  • The above fees will be paid by the vehicle owner at the time of green card application only through online mode.
  • 20. What is the prescribed fee for issuing a Trip Card?
    No fee will be payable for the card.
    21. What documents are required for a trip card?
    The following documents are required for the trip card: -
    1. Valid Driver License.
    2. Hill endorsement on driver's license,
    3. Uttarakhand state permit.
    4. Tax payment certificate of Uttarakhand state.
    5. List of passengers traveling in the vehicle in the prescribed format.
    22. Can the registration number of the vehicle on the green card be changed?
    No, Other vehicle should get new green card.
    23. If I go to Chardham Yatra more than once, do I have to make a new green card each time?
    During the period of validity of green card ,any number of trips can be made during the entire chardham yatra period. It is mandatory to update the green card once it expires.
    24. If I go to Chardham Yatra more than once, do I get a new trip card every time?
    yes,a Trip card has to be made for each time it travels.
    25. If I make a green card and I do not want to travel, will the fee I deposited be refunded to me?
    The fee payable for the green card is non-refundable.
    26. Where can the Uttarakhand state's motor vehicle tax be deposited?
    Uttarakhand State Motor Vehicle Tax can be deposited through Online Mode on parivahan.gov.in.web through check post link and also on offline mode by presenting Original documents of vehicles at the transport tax collection centers established on the border of Uttarakhand state.
    27. Do I have to make different green cards for each dham or the same green card can be used for full travel?
    A single green card is sufficient for all dhams.
    28. Will the green card be valid in Uttarakhand state and other states also?
    The green card system has been implemented only for religious pilgrimage of Uttarakhand state. Hence it is valid only for the state of Uttarakhand.
    29. Does a trip card require a green card?
    yes
    30. Whether the application for Green Card / Trip Card can also be submitted in the transport office manually ?
    No, application form will be accepted only through online medium.
    31. My vehicle is not registered in the state of Uttarakhand, do I also have to take a green card / trip card?
    Yes. The above arrangement is necessary for all vehicles registered in the state of Uttarakhand and coming from other states.
    32. Which are the border check posts of Uttarakhand, where the road tax deposit / passenger list could be verified?
    1. Transport Tax Collection Center, Narsan / Bhagwanpur / chidiyapur (District Haridwar)
    2. Transport Tax Collection Center, Asharodi / Kulhal (District Dehradun)
    3. Transport Tax Collection Center, Kaudia (Kotdwar)
    4. Transport Tax Collection Center, Rudrapur (Udham Singh Nagar)
    33. Where to check a green card on a Yatra route?
    1. Yatra check post at Bhadrakali on Rishikesh-Tehri route.
    2. Yatra check post at Brahmpuri on the Rishikesh-Badrinath route.
    3. Yatra check post at Kuthal Gate on the Dehradun-Mussoorie-Yamunotri route.
    4. Yatra check post at Damta on the Vikasnagar-Yamunotri route.
    34. What is the stipulated time period chardham yatra?
    stipulated time period for various dhams yatra is:
    1. For Chardham minimum time period is 10 days.
    2. For Teen dham minimum time period is 7 days.
    3. For Do Dham the minimum time period is 5 days.
    4. For Ek Djham the minimum time period is 3 days.
    35. what are the Basic requirements to get a Green card?
    Basic requirements for getting a Green Card are-
    1. the physical and technical condition of the vehicle should be as par law.
    2. the tyres of the vehicle should be in good condition.
    3. driver should possess all the valid documents of the vehicle .
    4. vehicles should have a First aid box,wooden wedge,dust bin and vomiting bags.
    36. Can yatra be done with Green card only?
    NO,It is mandatory to have a Trip card along with Green card.